जालंधर, ENS: महानगर में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला कपूरथला रोड राज नगर आर के ढाबे के पास से सामने आया है, जहां तड़के करीब साढ़े 4 बजे 3 बाइक सवार लुटेरों ने साइकिल सवार युवक टक्कर मार नीचे फेंका और तेजधार हथियार दिखा कर मोबाइल मांगना शुरू कर दिया। साइकिल सवार युवक ने लुटेरे का विरोध किया तो उन्होंने युवक से मारपीट कर मोबाइल लूट भाग गए।
किशनपुरा के रहने वाले विनोद ने लूट की शिकायत थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। विनोद में बताया कि वह दूध सप्लाई करने का काम करता है और वह रोजाना की तरह सुबह करीब 4 बजे किशनपुरा घर से लैदर काम्प्लेक्स जाने के लिए निकला था। जब वह राज नगर आर के ढाबे के पास पहुंचा तो सामने से आए तीन बाइक सवार लुटेरे ने उसके साइकिल में टक्कर मार नीचे गिरा दिया। उसे नीचे गिरे देख एक युवक बाइक से उतर कर उसके पास आया और मोबाइल मांगने लगा लेकिन उसने मोबाइल न देते हुए युवक का विरोध किया।
जिसे देख दूसरे युवक तेजधार हथियार निकाल लिया। लेकिन फिर भी उसने मोबाइल नहीं तो तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान वह वेसुध हो गया और तीनों लुटेरे उससे मोबाइल सहित काम वाला बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बैग में उसके नकदी और लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज थे, जिसकी शिकायत उसने थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देख कर उसे थाने से घर भेज दिया।
पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि उसने एक महीने पहले रियलमी कंपनी का नया मोबाइल किश्तों पर लिया था। उसकी अभी तक भी किश्त नहीं गई थी, जिसे बचाने के लिए वह लुटेरे से भिड़ा था। लुटेरे तीन होने के कारण वह उसे बचा नहीं सका उसके मारपीट भी लेकिन वह फिर भी मोबाइल के बचा नहीं सका। उसे पुलिस से गुहार लगाई उस इलाक़े में गश्त बढ़ाई जाए ताकि आगे से किसी का कोई नुक़सान न हो सके।