जालंधर, ENS: लंबा पिंड में सेठी इंडस्ट्री रोड पर पूर्व पार्षद का चुनाव लड़ने वाले नेता पर लुटेरों ने हमला कर दिया। पीड़ित प्रताप सिंह ने बताया कि वह देर रात सैर कर रहे थे। पीड़ित ने कहा कि वह रोजाना की तरह देर रात 11 बजे सैर कर रहे थे, जहां 3 लुटेरों ने उससे फोन छीनने की कोशिश की। जिसके बाद लुटेरों ने तेजधार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। लुटेरे फोन छीनने में नाकाम रहे और मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान पहले वह पैदल ही उसके पास आए थे। पीड़ित ने कहाकि जब उसने लुटेरों को काबू करने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गए।
पीड़ित के अनुसार देर रात उन्होंने रामा मंडी की पुलिस को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद वह खुद ही उपचार करवाने के लिए अस्पताल चले गए। आज सुबह किशन लाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को फोन किया तो उसके बाद रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरी ओर किशन लाल शर्मा ने कहाकि वह प्रताप सिंह के घर 26 जनवरी को लेकर निमत्रंण देने पहुंचे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने रामा मंडी के एसएचओ को फोन किया, लेकिन उनका फोन ही बंद आ रहा था।
जिसके बाद उन्होंने डीएसपी सेंट्रल को घटना संबंधी सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जा रही है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि लुटेरे हाथों में हथियार लेकर भाग रहे है। पीड़ित का आरोप है कि ईलाज के दौरान जब वह वापिस आ रहा था तो लंबा पिंड चौक के पास हाईटेक नका लगा देख उसने पुलिस कर्मियों को घटना के बारे में अवगत करवाया। आरोप है कि पुलिस ने उसकी मदद करने की जगह उनकी गाड़ी की ही चैकिंग करनी शुरू कर दी। लेकिन उसे इंसाफ नहीं दिया गया।