जालंधर, ENS: मकसूदा के पास स्थित नागरा रोड पर कबाड़िए की दुकान पर पिस्टल व तेजधार हथियार दिखाकर तीन लुटेरे कैश लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि तीनों लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे। लूट की वारदात को अंजाम देने आए तीनों लुटेरे गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। लूट की सूचना मिलते ही थाना एक की पुलिस व एसीपी नार्थ मौके पर पहुंच गई। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि उनकी नागरा रोड पर कबाड़ीए की दुकान है।
वह पिछले 12 साल से यहां पर काम करते आ रहे हैं। वह रोजाना की तरह वीरवार की देर शाम 8:00 बजे के करीब दुकान पर ही मौजूद थे। तभी बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। जिसमें से एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा और दो युवक दुकान में आए।
दोनों युवकों ने दुकान में आकर शूटर को बंद कर दिया और एक ने पिस्टल तान दिया और दूसरे ने तेजधार हथियार दिखा कर उसकी जेब से 6 हजार के करीब कैश लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला बोले – कंट्रोल रूम पर लूट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए गए। इलाके की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
