जालंधर, ENS: महानगर में दिन दहाड़े हथियारों के बल पर लुटेरों द्वारा लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं ताजा मामला अवतार नगर जीरों नंबर गली से सामने आया है। जहां साईकिल पर सैर के लिए निकले युवक को तेजधार हथियार के बल पर एक्टिवा सवार 3 लुटेरों ने घेर लिया और उससे लुटेरे फोन छीनकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित रोनित के चाचा चंद्रभूषण यादव ने बताया कि वह रोजाना की तरह आज सुबह गुरु गोबिंद स्टेडियम जा रहा था।
Jalandhar News: दिन दहाड़े तेजधार हथियार के बल पर युवक से फोन छीनकर लुटेरे फरार#Jalandhar #News #PunjabPolice #BREAKING pic.twitter.com/xMYOLwtztA
— Encounter India (@Encounter_India) August 31, 2024
इस दौरान अल सुबह अवतार नगर की जीरों नंबर गली में लुटेरों ने उसे घेर लिया और दातर मारने की धमकी देकर उससे फोन छीनकर लुटेरे फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लुटेरों ने रोनित को घेर रखा है। इस दौरान एक लुटेरा उसकी जेब से फोन निकाल रहा है और दूसरा दात मारने की कोशिश करता हुआ धमकी दे रहा है। लुटेरे रोनित से फोन छीनकर मौके से फरार हो गए।