जालंधर, ENS: महानगर में अल सुबह से हुई तेज बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत की सांस मिली है, वहीं सुबह सड़कों पर भरे पानी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर भरे पानी की कुछ वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि इकहरी पुली सहित कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग द्वारा पंजाब में बारिश को लेकर फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते राज्य भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जबकि रूपनगर का तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
वहीं पंजाब के 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, रूनगर और एसएएस नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीती शाम तक एसबीएस नगर में 12, रोपड़ में 9, मोगा में 3.5 और अमृतसर में 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।