जालंधर (ens): पंजाब भर में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों की वोटों की गिनती के नतीजे आज सुबह से प्रशासन द्वारा जारी किये जा रहे है। इसी कड़ी मे जालंधर जिले की 114 पंचायत समितियों के रिजल्ट सामने आये है। जिनमें जालंधर ईस्ट-वेस्ट, लोहियां, नकोदर, नूरमहल, रुड़का कलां, मेहतपुर और फिल्लौर की पचांयत समिति शामिल है।

रिजल्ट के अनुसार आप 38, कांग्रेस 36, बीएसपी 16, शिअद 14 और 10 सीटें आजाद उम्मीदवारों को मिली है। वोटों की काउंटिंग के लिए जिले भर में बनाए गए 11 स्ट्रांग रूम में बैलेट पेपरों की काउंटिंग प्रोसेस के बाद यह नतीजे घोषित हुए है। बता दें कि चुनावों की गिनती के लिए आदमपुर के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस, ब्लॉक भोगपुर के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) लोहारा चरके रोड भोगपुर, ब्लॉक जालंधर ईस्ट के लिए दोआबा कॉलेज, ब्लॉक जालंधर वेस्ट के लिए लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन कैंट रोड, ब्लॉक लोहियां खास के लिए सरकारी आईटीआई लोहियां खास, ब्लॉक मेहतपुर और ब्लॉक नकोदर के लिए गुरु नानक नेशनल कॉलेज नकोदर, ब्लॉक नूरमहल के लिए दोआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरमहल, ब्लॉक फिल्लौर के लिए कम्युनिटी हॉल फिल्लौर, ब्लॉक रुड़की कला के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज संग ढेसियां और ब्लॉक शाहकोट के लिए सरकारी आर्ट्स कॉलेज शाहकोट बनाए गए थे।
