जालंधरः जिले में बेखोफ चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही न है। ऐसा ही मामला जालंधर के नीला महल से सामने आया है, जहां बाइक चोरी कर रहे एक युवक को मोहल्लावासियों ने पकड़ा। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते गौरव ने बताया कि एक युवक ने गली में दो-तीन बार चक्कर लगाए और फिर बाद में वह घर के बाहर खड़े हमारे मोटरसाइकिल पर चाबी लगाकर उसे खोलने का प्रयास करने लगा। जब मोटरसाइकिल पर चाबी नहीं लगी तो युवक उसे खींचकर लॉक तोड़ने की कोशिश करने लगा कि इतने में गौरव के भाई ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया। जब उक्त युवक से पूछताछ की गई, तो वह बहाने बनाने लगा कि यह बाइक उसकी है। वहीं बाइक के मालिक ने बताया कि उसे उसके दोस्त का फोन आया कि आपकी बाइक पर कोई अंजान व्यक्ति चाबी लगाकर बाइक को खोलने की कोशिश कर रहा है। जब बाइक मालिक मौके पर पहुंचा तो चोर वहां से जाने लगा कि इतने में लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि लोगों ने किसी बाइक चोर को पकड़ा है। मौके पर पहुंचकर युवक को थाने में पूछताछ के लिए लेकर जाया जा रहा है। पूछताछ के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।