जालंधर, ENS: पंजाब में मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग को लेकर पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल, बरसात के पानी से एक ओर सड़के भरी हुई है, दूसरी ओर कुछ इलाके में सीवरेज की समस्या चल रही है, जिसके लोग परेशान हो रहे है। इस समस्या को लेकर लोगों का कहना है कि वह इलाके के पार्षद सहित नगर निगम में सीवरेज शिकायत दे चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा है। यह सीवरेज की समस्या राम नगर और गाधी नगर में है।
मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासी वीना रानी ने कहा कि इलाके में सीवरेज की समस्या काफी दिनों से चल रही है। ऐसे में गलियों से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पार्षद को जब समस्या के बारे में बताते है तो वह बस आश्वासन देकर चले जाते है, लेकिन समस्या का हल कोई नहीं कर रहा। वहीं सुनीता ने कहा कि सीवरेज बंद होने के कारण गली में 2-2 फीट पानी खड़ा हो जाता है। ऐसे में पीने के पानी में गंदा पानी आ रहा है। यह समस्या पिछले 5 साल से चल रही है, लेकिन एक साल से यह समस्या काफी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि समस्या को लेकर पार्षद चरणजीत बदन और विधायक से बात की गई, लेकिन फिर भी कोई हल नहीं हुआ।
जिसके चलते इलाका निवासी नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे है। वार्ड नंबर 81 की नीलम सोढी ने कहा कि सीवरेज के पानी और पीने वाले पानी की समस्या से लोग परेशान हो रहे है। आज सुबह हुई बरसात के कारण अभी तक गली से पानी की निकासी नहीं हुई है। लोगों का हाल इतना बुरा हो गया है कि लोग घर बेचने को मजबूर हो गए है। लोगों ने कहा कि इलाके में गंदगी को लेकर इलाके में लड़के-लड़कियों के रिश्ते आने बंद हो गए है। वहीं कोई इस इलाके में घर खरीदने को तैयार नहीं है। वहीं गली में गंदा पानी खड़ा होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे। जिसको लेकर इलाका निवासियों ने प्रशासन से सीनियर अधिकारियों से समस्या को हल करवाने की मांग की है।