इस जगह दहन से पहले पूजा करते दिखे लोग
जालंधर, ENS: दशहरे के दिन आज सुबह हुई जोरदार बारिश ने पर्व के माहौल को ठंडा कर दिया। कई जगह पंडालों के अंदर तक पानी जमा हो गया। बारिश ने आयोजकों की चिंता बढ़ा दी। वहीं मॉडल हाउस की ग्राउंड में एक पुतला बारिश के कारण गिर गया। दरअसल, कई जगहों पर रावण के पुतले बारिश के पानी में भीगकर गलने लगे। मुख्य मैदानों में रावण दहन के लिए तैयार किए गए विशाल पुतले बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
वहीं किशनपुरा में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे में लोग ग्राउंड में रावण की पूजा करने पहुंच रहे है। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि लोग अभी रावण की पूजा करके पैसे चढ़ा रहे है। दूसरी ओर बस्तीयाद इलाके की दहशरा ग्राउंड में पुतलों को नुकसान पहुंचने का मामला सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि तेज हवा और उसके बाद हुई बारिश से एक पुतले की गर्दन टूट गई। ऐसे में कई जगहों पर बारिश के कारण नुकसान होने की घटना सामने आई है।
इन पुतलों को बनाने में मुख्य रूप से बांस, कागज और पुआल का इस्तेमाल किया जाता है, जो पानी पड़ते ही गलने लगते हैं। वहीं मॉडल हाउस ग्राउंड की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि रावण का पुतला तेज बारिश के कारण गिर गया। इस दौरान आयोजकों द्वारा पुतलों को उठाने का काम किया जा रहा है। वहीं ग्राउंड में साइड पर पड़ा छोटा पुतला भी गिर गया। ग्राउंड में पानी भरने से किए गए पुख्ता प्रबंध धरे के धरे रह गए।