60 की पर्ची पर दे रहा था 45 किलो गेंहू
जालंधर, ENS: गेंहू वितरण की धांधली को लेकर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा एक्शन मोड में दिखाई दी। दरअसल, गेंहू वितरण के दौरान राजविंदर कौर थियाड़ा खुद जंडियाला पहुंची। जहां उसने लोगों से गेंहू वितरण को लेकर बात की। जब लोगों ने गेंहू की धांधली को लेकर आ रही समस्या के बारे में बताया तो राजविंदर कौर भड़क गई। इस दौरान फोन पर बात करते हुए राजविंदर कौर ने जमकर कलास लगाई।
जहां लोगों की समस्या सुनने के बाद राजविंदर कौर भड़क गई और गुस्से में लाल होकर राजविंदर कौर ने व्यक्ति के खिलाफ पर्चा दर्ज करके जेल भेजने की धमकी दी। दरअसल जंडियाला में लोगों को गेहूं दिया जा रहा था। पर लोगों की जितने किलो की पर्ची काटी गई थी उस हिसाब से उन्हें गेहूं नहीं दिया जा रहा था। जैसे ही राजविंदर कौर थियाड़ा को इस बारे में पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंची।
उन्होंने गेंहूं वितरण करने वाले से पूछा कि वह लोगों को उनकी पर्ची के हिसाब से गेंहू क्यों नहीं दे रहा। जिस पर व्यक्ति का कहना है कि जिनकी केवाईसी नहीं हुई उन्हें गेंहू नहीं दिया जाएगा। इसके बाद आप विधायक थियाड़ा ने तुरंत अधिकारी को फोन किया और पूछा कि क्या जिनकी केवाईसी नहीं हुई, उन्हें गेहूं देने से मना किया गया है। इस पर अधिकारी कहता है कि नहीं, ऐसा नहीं है। लोगों को केवाईसी के लिए कहा गया, पर जितने किलो की पर्ची काटी गई है, उतना गेहूं मिलेगा।
इसके बाद थियाड़ा ने व्यक्ति को पूछा कि तुमने 60 किलो की पर्ची काट कर, 45 किलो क्यों दिया। जिसका व्यक्ति के पास कोई जवाब नहीं था और वह सिर्फ एक ही बात बार-बार दोहराई जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी तुम्हारी शिकायतें मिल चुकी हैं। इस दौरान व्यक्ति केवाईसी फार्म भरने की लोगों द्वारा बात कर रहा था। जिसके बाद थियाड़ा ने अधिकारी जतिंदर को फोन लगाया और उसे मामले के बारे में अवगत करवाया। थियाड़ा ने कहा कि महिला को व्यक्ति ने 60 किलों की पर्ची काटकर उसे 45 किलों दे रहा था। गुस्से में लाल थियाड़ा ने कहाकि सारी गेंहू लोगों की उक्त व्यक्ति खा रहा है। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा देखने को मिला।