जालंधर, ENS: राजस्थान के जिला जिझोलाबाड़ से आई पुलिस ने बस अड्डे के नजदीक नरेन्द्र सिनेमा वाली रोड पर रेड की। जहां से राजस्थान पुलिस 2 युवकों को काबू करके साथ ले गई। बताया जा रहा है कि जाली वैबसाइट बनाने के मामले में राजस्थान पुलिस ने दोनों युवकों को काबू किया है।
हालांकि राजस्थान पुलिस ने बस स्टैंड पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मोहिंदर सिंह की मौजूदगी में ही दोनों युवकों को काबू किया है। काबू किए गए युवकों की पहचान संदीप व सन्नंत के रूप में बताई गई है। जानकारी के अनुसार थाना साइबर क्राइम जिझोलाबाड़ में 316(2), 316(5), 318 (7) बी.एन.एस. और आई.टी. एक्ट के तहत 110/25 एफआईआर दर्ज की गई थी।
जिसमें शिकायतकर्त्ता ने कहा है कि राम अवतार नामक व्यक्ति की जाली वैबसाइट जालंधर से बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में ही राजस्थान पुलिस जालंधर आई थी और बस अड्डा पुलिस को उन्होंने सहयोग के तौर पर साथ लिया था। बस अड्डा थाना के इंचार्ज ने कहा कि अभी पुलिस जालंधर निवासी 2 युवकों को अपने साथ ले गई।