जालंधरः मकसूदां सब्जी मंडी में सीआईए स्टाफ ने गौरी नाम युवक के दफ्तर में रेड की। बताया जा रहा है कि दफ्तर में क्रिकेट मैचों और शेयर मार्कीट में सट्टा लगवाया जा रहा था। पुलिस ने दफ्तर से एक कारिंदे को काबू किया है। सूत्रों की मानें तो जब रेड हुई तब गोरी वहीं था, लेकिन उसके पकड़ जाने की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
देर रात पुलिस मामले में एफआईआर करने की तैयारी कर रही थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने मौके से कुछ डिवाइस कब्जे में ली हैं जिसमें उसके काले कारनामों का डाटा है। पुलिस ने लैपटॉप, कम्प्यूटर, डीवीआर आदि सब बरामद कर ली हैं। गोरी पिछले कई सालों से क्रिकेट मैचों और शेयर मार्कीट में सट्टा लगाकर करोड़ों रुपए बटौर चुका है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज कंबोज ने कहा कि वह जांच कर रहे हैं। गोरी के कारिंदों को हिरासत में लिया गया है।
