जालंधर, ENS: महानगर में एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन की ओर से Hydraulic Cow Sewa Ambulance शुरू की गई। इस एबुलेंस को डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि एबुलेंस की सहायता से आवारा गायों की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की पहली Hydraulic Cow Sewa Ambulance है, जिससे बिना किसी की मदद से आवारा गायों की मदद की जाएगी।
वहीं डिप्टी कमिश्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनजीओं की मदद से Hydraulic Cow Sewa Ambulance की शुरुआत की। इस दौरान एनजीओं को प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर आवारा पशुओं के कारण कई बार सड़क हादसे होते है। ऐेसे में डीसी ने एनजीओं को इस मुहिम की शुरुआत करने पर बधाई दी। एनजीओं द्वारा हार्ड्रोलिक एबुलेंस को इस्तेमाल किए जाने के बारे में जानकारी दी।
दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए एनजीओं के हैड युवी सिंह ने कहा कि आवारा पशुओं को गौंशाला पहुंचाने तथा बीमार पशुओं की सहायता के लिए Hydraulic Cow Sewa Ambulance की शुरुआत की गई है। इस दौरान उक्त गायों की फ्री सेवा की जाएगी। गायों को अस्पताल और गौंशाला तक सुबह से शाम तक ले जाने की यह मुहिम चलाई जा रही है। इस एबुलेंस पर 15 से 16 लाख रुपए का खर्च आया है।