जालंधर, ENS: भारतीय जनता पार्टी द्वारा (मनरेगा योजना) विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) योजना के विषय पर कैंट हलके के फोल्डीवाल में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में पंजाब भाजपा प्रभारी नरेंद्र रैना और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ जालंधर पहुंचे। जहां भाजपा नेता राकेश राठौर, मनोरंजन कालिया, सबरजीत सिंह मक्कड़, सुशील शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
.
इस दौरान उन्होेंने योजाना को लेकर जालंधर दौरे को लेकर लोगों को जानकारी दी। बता दें कि मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर विपक्ष द्वारा भाजपा पर काफी तंज कसे जा रहे है। दूसरी ओर इस योजना को लेकर आज भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे। जहां देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे लगाए गए।
इस दौरान सुनील जाखड़ द्वारा योजना को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। जहां भाजपा नेता ने कांग्रेस पर मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा नई दिल्ली के एयरपोर्ट का नाम परिवार के नाम पर रखा गया है, जिसका नाम अब इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट रखा गया है।