जालंधर, ENS: सोढ़ल रोड स्थित मोहल्ला कोट बाबा दीप सिंह में 2 युवकों की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब के बाहर खड़े बदमाशों ने जसविंदर सिंह के 2 बेटों पर हमला कर दिया। हमलावारों ने पहले सुरिंदर सिंह पर हमला किया। वहीं घटना का पता चलते ही अमरिक सिंह भाई को छुड़ाने के लिए चला गया। लेकिन हमलावारों ने उसे भी पीटना शुरू कर दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिवार का आरोप है कि उन्हें नाना, सागर, गोल्डी, काला और आत्मा सिंह ने मिलकर घेर लिया और उन पर हमला कर दिया।
कोट बाबा दीप सिंह में सरेआम हुई गुंडा/गर्दी, 2 भाईयों को बेह-रमी से पी*टा, देखें CCTV
News:https://t.co/aeB6a1snlH#JalandharNews #PunjabNews #BreakingNews #CrimeNews #CCTVFootage #PunjabCrime #ViralVideo pic.twitter.com/0R3mhcw3Ke— Encounter India (@Encounter_India) September 23, 2025
इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपियों ने पहले सुरिंदर सिंह को निशाना बनाते हुए उस पर कड़े और अन्य सामान से हमला किया गया। इसी बीच, जब अमरिक सिंह ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उस पर भी वार किए। हालांकि अमरिक सिंह को चोटें गंभीर नहीं आई है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाईयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सुरिंदर सिंह का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक वह इस समय सिविल अस्पताल में है, जिसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपियों ने दोनों भाइयों पर बेरहमी से हमला किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमलावर पहले से ही इस वारदात की योजना बनाकर आए थे। परिवार और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।