जालंधर, ENS: बस्ती बावा खेल में पैसों को लेकर प्रॉपर्टी डीलर और सैनेटरी व्यापारी में विवाद हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया दोनों ने सरेआम एक-दूसरे के थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। दोनों में जमकर बरसाए गए थप्पड़ों का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस घटना में एक व्यक्ति की पगड़ी उतर कर गिर जाती है। कुछ समय तक विवाद इसी तरह चलता रहा, जिसके बाद लोगों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव करके झगड़ा रुकवाया।
🔺Jalandhar News: Property Dealer और Sanitary व्यापारी में सरेआम चले थप्पड़, देखें वीडियो
#watch #breakingnews #trending #explore #encounternews pic.twitter.com/1fEqbqbAk8— Encounter India (@Encounter_India) October 16, 2025
इस दौरान सैनिटरी व्यापारी विशाल गुप्ता ने बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था। आरोप है कि इस दौरान अचानक प्रापर्टी डीलर ने आकर उस पर अटैक कर दिया। गुप्ता का कहना है कि इससे पहले उन दोनों ने करवाचौथ वाले दिन से जुबानी जंग चल रही है। प्रापर्टी डीलर ये कहकर विवाद कर रहा था कि उसने उससे पैसे लेने हैं, लेकिन वह पैसों के लेन-देन का मसला पहले सुलझा चुके हैं। बताया जा रहा हैकि इस घटना को लेकर अभी पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।