जालंधर, ENS: महानगर में सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं श्रद्धालुओं में शोभायात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि शोभायात्रा को लेकर भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (कंपनी बाग) में स्टेज लगाने की तैयारियां चल रही हैं। सुबह से पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं। भगवान वाल्मीकि चौक से पुरानी जेल रोड को जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग कर दी गई है।
शोभायात्रा की तैयारियां शुरू, बारिश में भी श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह! #ProcessionPrep #FestivalVibes #DevoteeSpirit #Celebration2025 pic.twitter.com/F9ErlJjCHp
— Encounter India (@Encounter_India) October 6, 2025
वाहनों के लिए सिंगल लेन को चलाया जा रहा है। इससे अपने कामों पर निकलने वाले वाहन चालकों को हलके जाम का सामना करना पड़ रहा है। प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर और चौक को लाइटों से सजाया गया है। शोभायात्रा के सारे रूट पर स्टेज लगाए जा रहे हैं और तरह-तरह के पकवान बन रहे हैं। शोभायात्रा दोपहर 2 बजे भगवान वाल्मीकि चौक से शुरू होगी। सिटी में दो शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। एक शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर के चेयरमैन व भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब के प्रधान विपन सभ्रवाल की अगुआई में तो दूसरी सिटी वाल्मीकि सभा द्वारा निकाली जा रही है।
विपन सभ्रवाल ने कहा कि 6 अक्टूबर को महानगर से भव्य शोभायात्रा संत महात्माओं की सानिध्य में निकाली जाएगी। जोकि दोपहर 2 बजे प्राचीन मन्दिर अली मोहल्ला से संत समाज की अगुआई में निकाली जाएगी। 7 अक्टूबर की रात 8 बजे पवन वाल्मीकि प्रगट दिवस एवं दीपमाला भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर में की जाएगी। भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिटी वाल्मीकि सभा द्वारा विशाल शोभायात्रा 6 अक्टूबर श्री राम चौक कंपनी बाग से निकल रही है। सिटी वाल्मीकि सभा के प्रधान राजेश भट्टी, चेयरमैन राज कुमार राजू ने बताया कि शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र बनेगी। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का प्रचार किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने शोभायात्रा के दौरान लोगों को जाम से बचाने के लिए 12 रूट को डायवर्ट किया है। इसका बाकायदा प्लान भी जारी किया गया है। पुलिस ने शोभायात्रा में ट्रैफिक को सुचारु चलाने के लिए नाके भी लगाए हैं। यहां पर ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। बेरिकेडिंग के बीच से निकलने की कोशिश करने वाले लोगों को वापस मोड़ा जा रहा है। डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से शोभायात्रा में पूर्ण श्रद्धा और धार्मिक भावना के साथ भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक के ऑप्शनल रूट, वाहनों की उचित पार्किंग, सुरक्षा, चौराहों की सजावट और अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम जालंधर को शोभा यात्रा के रास्तों पर सफाई, समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट्स, पीने का साफ पानी, और फायर टेंडर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह, सेहत विभाग को शोभा यात्रा के दौरान दवाइयों और एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीमें तैनात करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, पावरकॉम के अधिकारियों को समारोहों के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि कर्मचारियों की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। प्रत्येक अधिकारी या कर्मचारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि शोभा यात्रा में भाग लेने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शोभायात्रा दोपहर करीब 2 बजे अली मोहल्ले के प्राचीन मंदिर से शुरू होगी। यहां से भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक होते अली मोहल्ला पहुंचेगी। बता दें कि यात्रा के दौरान पुलिस बंदोबस्त करने में जुटी है।