अपराः आज कई गांवों में बिजली का कट लगने वाला है। बिजली विभाग के मुताबिक सब स्टेशन फिल्लौर में बिजली यंत्रों व लाइनों की मुरम्मत के कारण कतपालों व लसाड़ा यूपीएस के सभी फीडरों की लाइट बंद रहेगी।
इस मुरम्मत कार्यों के कारण गांव नगर, कतपालों, कडिआणा, फतेहगढ़ लक्खा, झुगियां महा सिंह, थला, भारसिंहपुरा, लसाड़ा, बंसियां ढक, सेलीआणा, रजौरी, दयालपुर, सोडों, पुआरी, रायेपुर अराइयां आदि गावों की वीरवार को बिजली सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। बिजली विभाग ने बताया कि इस दौरान मुरम्मत का कार्य किया जाएगा ताकि और अच्छी सुविधा दी जा सके।