जालंधर: शाहकोट में मंगलवार को शोभायात्रा के दौरान उस समय सियासत गरमा गई, जब मौजूदा विधायक हरदेव सिंह लाडी, भाजपा के हल्का इंचार्ज हरदीप सिंह राणा, अकाली दल के हल्का इंचार्ज बचित्र सिंह कोहाड़ और आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज पिंदर पंडोरी एक ही मंच पर पहुँचे। इस दौरान शोभायात्रा में अचानक माहौल गर्मा गया। जानकारी के अनुसार रिबन काटने को विवाद हो गया। इस दौरान विधायक लाडी शेरोवालिया की विपक्षी नेता के साथ तीखी नोकझोंक हो गई।
बात बढ़ती देख दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए और गालियाँ भी दीं। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुँची पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत करवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी नेताओं को समझा-बुझाकर माहौल को काबू में किया।