जालंधर, ENS: थाना 8 के अधीन आते इलाके में पुलिस भगौड़े को काबू करने गई। जहां भगौड़े के दोस्त ने पुलिस की कार्रवाई में दखलअंदाजी दे दी। इस दौरान वह भगौड़े को लेकर मौके से फरार हो गया। दरअसल, 31 जनवरी 2025 को आरोपी गुरमीत सिंह पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को भगौड़ा करार कर दिया था।
जिसके बाद आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोट बाबा दीप सिंह नगर में आरोपी गुरमीत सिंह में घर में छिपा हुआ है। इस दौरान पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए घर पर दबिश देने गई। इस दौरान धोबड़ी मोहल्ले शैंटी ने पुलिस के काम में बाधा डालकर आरोपी को पुलिस के चुंगल से बचाकर साथ लेकर भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जांच एएसआई धर्मपाल ने मुकद्दमा बीएनएस 221, 262, 263 और 249 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।