जालंधर, ENS: बस स्टैंड पर आज पुलिस ने चैकिंग की गई। दरअसल, त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि लोहड़ी पर्व, मकर संक्राती और गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। ऐसे में बस स्टैंड पर भारी संख्या में लोग आते जाते है। जिसको देखते हुए बस स्टैंड पर बारीकी से चैकिंग की गई। इस दौरान बसों की भी तालाशी ली गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुहिम आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी।
चैकिंग के दौरान पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड टीम भी मौजूद थी। इस मुहिम में 100 पुलिस कर्मी तैनात थे। इस मुहिम में एंटी सौबोटेज टीमों ने बस स्टैंड के अंदर सभी क्षेत्रों की गहन जांच के लिए विशेष चौकियां स्थापित कीं। यह PAIS सिस्टम खोज की प्रभावशीलता और कुशलता बढ़ाने के लिए तैनात किया गया था। इसके तहत किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध वस्तुओं को लेकर बसों और यात्रियों की गहनता से जांच की गई। इसी के साथ अवैध प्लास्टिक पतंग धागे की पहचान करने और उसे जब्त करने के लिए एक विशेष जांच की गई।