आशु मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार
जालंधर, ENS: नव वर्ष को लेकर पुलिस द्वारा मुख्य चौराहों पर चैकिंग की जा रही है। वहीं आज सेंट्रल हलके के एसीपी अजय सिंह भगवान वाल्मीकि चौक सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले बाजारों में पुलिस फोर्स के साथ चैकिंग करने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्वैलर शॉप सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले बाजारों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नव वर्ष के दिन रेस्टोरेंट और बार खुलने को लेकर कहा कि देर रात पुलिस तैनात रहेंगी और जगह-जगह पर पैनी नजर रखी जाएगी।
वहीं नव वर्ष पर हुल्लड़बाजी करने वालों को लेकर कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। हुल्लड़बाजों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर बीते दिनों थाना रामामंडी की पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान सोनिया के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की गई थी। एसीपी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिससे 6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। आरोपी से पूछताछ के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया है।
एसीपी ने बताया कि महिला से डेढ किलो हेरोइन बरामद की है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं बीते दिन हरप्रीत उर्फ आशु नामक युवक के कत्ल को लेकर पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक का दोस्त था और दोनों में ड्रग के आदी थे। देर रात को भी नशें की हालत में दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने आशु का कत्ल कर दिया। वहीं फोन स्नेचिंग मामले में पुलिस ने 3 दिन तक कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक आरोपी मर्डर के केस में शामिल है।