जालंधर, ENS: नववर्ष के दूसरे दिन प्रताप बाग के समीप सुबह करीब 5 बजे शराब के ठेके में अचानक भीषण आग लग गई। जब ठेके में आग लगी तो अंदर सेल्समेन सचिन सो रहा था। उसने बताया कि जैसे ही उसका दम घुटने लगा और कुछ गर्मी महसूस हुई तो वह उठा। उसने अंदर हलकी आग देखी जिससे वह घबराकर और शटर खोलकर बाहर आया। उसके देखते-देखते पूरा ठेका आग की लपटों में घिर गया।
जिस पर राहगीरों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। घटना में ठेके में भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। वहीं सचिन ठेके के मालिक को सूचित किया जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आधे घंटे से ज्यादा का समय लगाकर आग पर काबू पाया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना 3 के प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की। जिसमें पता लगा कि तारों के शार्ट सर्किट के कारण ठेके में आग लगी है।
कुणाल सहगल ठेकेदार से पूछताछ के अनुसार 60 से 70 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। बता दें कि आज अल सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले ठेके के अंदर फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि, तब तक ठेके में रखा हजारों रुपये का शराब का स्टॉक जलकर राख हो चुका था। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।