जालंधर, ENS: मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के कत्ल कांड में शामिल चौथा आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर का नाम सामने आया है। हाल ही में गांव के गगन ने खुलासा किया कि जीशान का मूसेवाला कत्ल केस में भी नाम सामने आया था। मूसेवाला कत्ल केस को लेकर जीशान से कई बार पूछताछ के लिए गांव में पुलिस आई थी। वहीं इस मामले को लेकर शंकर पुलिस चौंकी इंचार्ज लवलीन का बयान सामने आया है। चौंकी इंचार्ज ने बताया कि मोहम्मद जीशान गुजराती मोहल्ला गांव शंकर का रहने वाला है।
जिस पर अलग-अलग मामलों में थाने में 9 केस दर्ज है। चौंकी इंचार्ज ने बताया कि गांव में जीशान की पार्टी बाजी है और गांव में पार्टी बाजी के चलते दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर केस दर्ज करवाए हुए है। जिसके बाद जीशान डेढ़ 2 साल पहले एक केस में जेल चला गया था। जिसके बाद जब वह जमानत पर बाहर आया तो उसके बाद वह गांव में कभी दिखाई नहीं दिया। चौंकी इचार्ज ने बताया जीशान के परिवार में पिता और बड़े भाई सहित 3 लोग शामिल है, लेकिन इस समय उनके घर में कोई नहीं रहा है। चौंकी इंचार्ज ने कहा कि जीशान के घर में ताले लगे हुए है। उन्होंने बताया कि 9 मामलों में से एक 302 का मामला दर्ज है। जबकि अन्य 379 बी, 382 और आईपीसी 386 के मामले दर्ज है।
बता दें कि 21 वर्षीय जीशान अख्तर पर बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर्स को कमरा दिलवाने व हिदायतें देने का आरोप लगा है। आरोपी जीशान के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, मर्डर और डकैती के मामले दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार जीशान की मुलाकात सोशल मीडिया पर लॉरेंस के करीबी विक्रम बराड़ से हुई थी। विक्रम बराड़ ने उसे कोटकपूरा भेज दिया। जहां पर उसने पहली बार विक्रम बराड़ के कहने पर तरनतारन में एक व्यक्ति को गोलियां मार कर कत्ल कर दिया था। पटियाला जेल में जीशान लारेंस गैंग से जुड़ा था और 7 जून को जेल से बेल पर बाहर आया था। जानकारी अनुसार जीशान अख्तर ने को 9 साल की उम्र में महाराष्ट्र के जिला बीड़ में मदरसा में अर्बी, फार्सी, और उर्दू की पढ़ाई के लिए डेढ़ साल वहां भेजा था।
2021 में लॉरेंस के करीबी विक्रम बराड़ ने जालंधर की मशहूर नशा तस्कर गांव शंकर निवासी रानो से फिरौती की मांग की थी। रानो ने फिरौती देने से मना कर दिया था। इसके बाद विक्रम बराड़ ने 3-09-2021 को जीशान अख्तर, अंकुश पाइया, विशाल सभरवाल, कपूरथला निवासी रोहित, और बॉबी को भेज कर उसके घर गोलियां चलवाई थी। इसके बाद मदरसा वालों ने यूपी के जिला बिजनौर के मदरसा में डेढ़ साल पढ़ाई की। इसके बाद उसने शंकर गांव वापस आकर सरकारी स्कूल में 6 वीं में एडमिशन लेकर पढ़ाई करनी शुरू कर दी। जहां तक उसने 10 वीं तक पढ़ाई की और फिर बाद में वह पिता के साथ ही टाइल का काम करने लग गया था। 2022 में जीशान 19 साल का था, तब वह विदेशी नंबरों से वॉट्सऐप चलाता हुआ पकड़ा गया था।