जालंधर, ENS: थाना रामामंडी के अंतर्गत रविदास कॉलोनी में 20 वर्षीय हरप्रीत उर्फ आशु का चाकू मारकर कत्ल कर दिया गया। मृतक आशु के पिता कन्ना सिद्धू ने बताया कि उसके बेटे के दोस्त 2 दिन पहले रात को 11 बजे घर आ गए और उसके बाद से वह घर में सो रहे थे। कल रात को सिद्धू ने बेटे को कहा कि इन्हें भेज दें, लेकिन बेटे ने कहा कि आज रात ही दोस्तों ने रूकना है।
पिता ने कहा कि उसने बेटे को कहा कि वह नीचे आकर सो जाए, लेकिन उसने मना कर दिया। तरनसिंह और उसकी बुआ के बेटे ने घटना को अंजाम दिया है। पिता के अनुसार वह सुबह 9 बजे सिलेंडर लेने छत पर गए तो उन्होंने देखा कि बेटा खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। घटना को लेकर परिवार का रो-रो-कर बुरा हाल हो रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि हरप्रीत उर्फ आशु के साथ उसके 2 दोस्त 27 दिसंबर की रात से उसके साथ घर में रह रहे थे। आज सुबह 9 बजे सूचना मिली थी कि इलाके में युवक का कत्ल हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। एसआई ने कहा कि मृतक एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल में बंद था और मृतक आशु करीब डेढ़ महीना पहले ही जेल से बाहर आया था।