जालंधर, ENS: बसंत पंचमी का सीजन करीब आते ही चाइना डोर की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मेजर कॉलोनी में घर के में रेड करके चाइना डोर के भारी मात्रा में गट्टू बरामद किए है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेजर कॉलोनी की एक कोठी में एक व्यक्ति अवैध रूप से चाइना डोर बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने मौके से चाइना डोर का एक बोरा बरामद किया, जिसमें कुल 25 गट्टू पाए गए।
पुलिस ने सभी गट्टू अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि दो दिन पहले एक मोटरसाइकिल सवार युवक चाइना डोर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसी के बाद जालंधर पुलिस की ओर से यह पहली बड़ी रेड की गई, जिसमें 25 गट्टू चाइना डोर पकड़े गए हैं।
शहरवासियों का कहना है कि पुलिस को सिर्फ खुदरा विक्रेताओं तक सीमित न रहकर चाइना डोर के होलसेलरों पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इसकी सप्लाई जड़ से रोकी जा सके।बताया जा रहा है कि पिछले साल भी जालंधर में चाइना डोर के कारण बड़े हादसे सामने आए थे, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और जान-माल का नुकसान हुआ था। इसके बावजूद चाइना डोर की अवैध बिक्री पूरी तरह बंद नहीं हो पाई है।