जालंधर, ENS: महानगर में कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस कासो ऑपरेशन में एसीपी आतिश भाटिया की अगुवाई में संदिग्ध इलाके में दबिश दी गई। जहां कुछ नौजवानों को राउंडअप किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एसपी हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि आज 14 थानों की पुलिस द्वारा शहर भर में कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं आज वेस्ट हलके नाखा वाला बाग के पास मधुबन कालोनी में नशे को लेकर उन्हें काफी शिकायतें मिल रही थी।
जिसके बाद आज कासो ऑपरेशन के तहत दबिश दी गई। नशे के विरुद्ध चल रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 से 5 नौजवानों को राउंडअप किया है। पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर नशे के खिलाफ यह मुहिम इसी तरह से जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि 112 पर लोगों की इलाके में नशे के सेवन को लेकर शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि राउंडअप किए नौजवान नशे के आदी है।
इस मामले में शाम तक काबू किए गए नौजवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उनके कब्जे से नशे की खेप बरामद करने के बाद खुलासा किया जाएगा। अभी राउंडअप किए गए नौजवानों को थाने ले जाया जा रहा है, जहां उनसे नशे के खरीदने और बेचने के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसी दौरान काबू किए गए नौजवानों के खिलाफ पहले से कितने मामले दर्ज है, इसका जल्द खुलासा किया जाएगा।