जालंधर, ENS: पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन ही सभी जिलों के डीसी और एसएसपी से मीटिंग की थी। इस दौरान पंजाब को 3 माह में नशे से मुक्त करने के आदेश दिए गए थे। इसी के चलते आज सुबह-सुबह पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काजी मंडी में ऑपरेशन कासो चलाया। वहीं पुलिस की दबिश से इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया।
यह ऑपरेशन भारी फोर्स के साथ किया जा रहा है। पुलिस की दबिश के दौरान इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया। उसके बाद ही घरों की तलाशी ली गई। मिली जानकारी के अनुसार नशा तस्करों और लूटपाट करने वालों पर नकेल कसने के लिए सिटी पुलिस की टीमों द्वारा ये सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुबह 7 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन कासो में 100 से ज्यादा मुलाजिम चेकिंग करने के लिए पहुंचे।
ऑपरेशन के दौरान उन लोगों के घरों की चेकिंग की गई, जिन पर पहले नशे के केस चल रहे हैं या फिर संदिग्ध है। 20 से ज्यादा घरों की तलाशी ली गई। आज सुबह से ही टीमें उक्त एरिया में काम करना शुरू कर चुकीं थी। किसी के उठने से पहले ही पुलिस टीमों ने रेड कर दी। चेकिंग के लिए कई थानों के एसएचओज और एरिया एसीपी सहित कई मुलाजिम पहुंचे थे। एसीपी निर्मल सिंह ने कहा कि राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए ये ऑपरेशन चलाया गया है।