जालंधर: नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज भारी मात्रा में पुलिस फोर्स काजी मंडी में पहुंची। इस दौरान जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा, डीसीपी नरेश डोगरा, चार थानों की पुलिस और आरपी की टीम मौजूद रही। मामले की जानकारी देते हुए जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन कासो के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध घरों की तलाशी ली जा रही है। बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स को देखकर इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई देर रात तक जारी रहेगी। जिसके बाद ही काबू किए गए तस्करों और बरामद किए जाने वाले नशीले पदार्थ के बारे में विवरण जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान जहां पुलिस द्वारा घरों की तलाशी ली है वहीं वाहनों की भी गहनता से जांच की जा रही है।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज पंजाब भर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जहां हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है वहीं शहर के अंदरूनी इलाकों में भी पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनके वाहनों की चेकिंग की जा रही है।