जालंधर, ENS: पंजाब के कई जिलों में आज कासो ऑपरेशन चलाया जा रहाहै। इसी के तहत आज थाना 6 की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मॉडल एसपी रूपकौर ने बस स्टैंड पर दबिश दी। दरअसल, नशे और क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज कासो आपरेशन चलाया गया। यह कासो ऑपरेशन जालंधर, मोगा सहित अन्य जिलों में चलाया गया। जहां बस स्टैंड पर आने-जाने वाले यात्रियों की चैकिंग की गई।
वहीं बस स्टैंड पर वाहनों की भी बारीकी से जांच की गई। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रूप कौर ने कहा कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की अगुवाई में आज बस स्टैंड पर दबिश दी गई। जहां जम्मू और दिल्ली से आने जाने वाली बसों की जांच की गई।
इस दौरान शकी यात्रियों से पूछताछ करते हुए तालाशी ली गई। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर खड़े वाहनों की जांच की। एसीपी ने कहा कि पंजाब में किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शरारती अनंसरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कासो ऑपरेशन के तहत की गई कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी।