जालंधर, ENS: श्री देवी तालाब मंदिर के बाहर एनआरआइ की पत्नी को टक्कर मार भागने वाली कार को बुधवार दोपहर थाना आठ की पुलिस ने बरामद कर लिया है। कार कोट बावा दीप सिंह नगर के रहने वाले गुरनाम सिंह के नाम पर रजिस्टर है लेकिन उसकी कुछ समय पहले मौत हो गई थी। गुरनाम सिंह की मौत के बाद कार उसके भतीजे करण और बबलू चलाते थे। दोनों हादसे के बाद घर से फरार चल रहे है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दो बार घर पर दबिश दी थी लेकिन घर पर ताले लगे मिले।
करण एमाजोन कंपनी में काम करता है और बबलू किराने की दुकान चलाता है। दोनों का पिता मुख्तियार सिंह ड्राइवर हैं। दोनों सगे भाइयों के चेहरे आपस में काफी मिलते हैं और हादसे के रात घटनास्थल पर ज्यादा लाइट नहीं थी, जिस कारण पुलिस को यह पता नहीं चल पाया कि गाड़ी को कौन चला रहा था। पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में जुटी हुई है ताकि दोनों से पूछताछ के बाद पता चल सके कि गाड़ी कौन चला रहा था। हादसे के बाद आरोपी कार गली के किनारे खड़ी कर घर से फरार हो गए थे। बुधवार सुबह मृतक रिया के पति के विदेश पोलैंड से लौटने के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया और शब पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया।
परिवार ने सोमवार दोपहर रिया किशनपुरा श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया। थाना प्रभारी गुरमुख सिंह ने बताया कि उन्होंने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज लिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले है। कार को सरदार युवक चलाता हुआ दिखाई दिया है। उन्होंने कार कार चालक का पता कर कार को बरामद कर लिया है लेकिन कार चालक फरार है वह जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएंगा। गौरतलब है कि सोमवार रात देवी तालाब मंदिर के बाहर बैठे भिखारी को एनआरआइ की पत्नी पति के बर्थडे वाले दिन दान देने के मंदिर गई।
मंदिर माथा टेक जा वापस सड़क पार करने लगी तो तेज रफ्तार एक्सयूवी कार चालक ने उसे टक्कर मार दी और हादसे के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान टांडा रोड नीला महल की रहने वाली रिया के रूप में हुई थी। हादसे के बाद कार चालक फरार टांडा फाटक की तरफ भाग गया था और पुलिस को मृतक भाई किशन मोहन निवासी नीला महल के बयानों पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।