आरोपियों के खिलाफ फिरौती और हथियारों के मामले दर्ज, विदेश से जुड़े तार
जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने आज सुबह शाहकोट में 2 बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 2 अवैध पिस्तौल और 5 रौंद, स्पलेंडर बाइक और 110 नशीली गोलियां बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ खन्ना पुत्र रजिंदर सिंह निवासी गांव दोनेवाल, लोहिया और अजय कुमार उर्फ बाबा पुत्र कश्मीरी लाल निवासी गांव कंदौला, नूरमहल, जालंधर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि शाहकोट के कोटली गजरां रेलवे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 2 गैंगस्टरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ उस समय हुई जब दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। दोनों गैंगस्टरों में एक के खिलाफ 4 और दूसरे के खिलाफ 3 नशा तस्करी सहित अन्य मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने कहा कि शाहकोट फाटक ब्रिज के नीचे पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हथियार और नशीली गोलियां बरामद की गई।
घायल दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले मामले में फरार चल रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये दोनों नशीले पदार्थ, हथियार और जबरन वसूली की तस्करी में संलिप्त गिरोह के सदस्य हैं। देर रात लोहियां थाने में इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। इस गिरोह के मुख्य सरगना अमेरिका व इंग्लैंड में बैठकर लोहिया क्षेत्र के विभिन्न व्यापारियों को टेलीफोन पर चर्चित गिरोह के सरगनाओं के नाम का इस्तेमाल कर धमकाते हैं, मोटी फिरौती की मांग करते हैं तथा साथ ही बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों का कारोबार भी करते हैं।