जालंधरः सीआईए स्टाफ के साथ मिलकर पुलिस ने चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। मामले संबंधी जानकारी देते सुरजीत सिंह बस्तीयाद के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुलदीप सिंह भाटिया नामक व्यक्ति अवैध शराब बाहर से लाकर बेच रहा है।
जिसके बाद उन्होंने सीआईए स्टाफ की टीम के साथ मिलकर गोदाम में दबिश दी। मौके पर भारी मात्रा में शराब की रिकवरी हुई है। मौके पर चंडीगढ़ की शराब बरामद की गई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ बस्ती बावा खेल थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी 6 से 7 मामले दर्ज है। मौके पर शराब की 200 के करीब बोतलें बरामद की गई।