जालंधर, ENS: पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी, व्यापारी टिंकू हत्याकांड व कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया के आरोपी गैंगस्टर पुनीत और और नरिंदर लल्ली का 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म हो गया है, जिसके बाद एक बार फिर से पुलिस दोनों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई है। बताया जा रहा है कि अब देहात पुलिस कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया मर्डर मामले में पूछताछ के लिए दोनों का पुलिस रिमांड हासिल करेंगी।
गौर हो कि हाल ही में अमृतसर पुलिस ने एक साल में 3 कत्ल करने वाले दोनों शूटरों को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 8 फरवरी को पुनीत और नरिंदर लल्ली को जालंधर थाना 2 की पुलिस कोर्टे में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। इस दौरान कोर्ट से दोनों का पुलिस को 3 दिन का रिमांड मिला था जो कि आज खत्म हो गया है। ऐसे में अब देहात पुलिस नंगल अंबियां मर्डर केस को लेकर दोनों से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से पुलिस रिमांड हासिल करने की कोशिश करेंगी।
बता दें कि गत दिनों शूटर पुनीत और नरिंदर लल्ली के साथ 4 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान आरोपियों से 6 विदेशी पिस्तौल और करीब 40 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पुनीत और लल्ली ने गैंगस्टर लक्की पटियाल के कहने पर मिक्की अपहरणकांड में सजा काट कर आए उक्त डिप्टी पर नई दाना मंडी के पास गोलियां चला कर हत्या कर दी गई थी।
वहीं पुरानी निजी रंजिश के चलते पुनीत ने साथी नरिंदर लल्ली के साथ मिलकर कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू पर गोलियां चलाई थीं। यह हत्या को सोढल रोड पर स्थित प्रीत नगर में अंजाम दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कौशल चौधरी, नीरज बवाना व दविंदर बंबीहा गैंग के शार्प शूटर पुनीत और लल्ली पुलिस की गिरफ्तार से बाहर थे। गौरतलब है कि उक्त दोनों आरोपियों ने 20 जून 2021 में डिप्टी हत्याकांड को अंजाम दिया था।