जालंधर, ENS: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से प्रवासियों द्वारा घटनाओं को अंजाम देने की घटनाएं सामने आ रही है। अभी होशियारपुर में 5 वर्षीय बच्चे की किडनैपिंग के बाद कत्ल करने का मामला थमा नहीं है कि अब जालंधर में प्रवासी द्वारा नाबालिग लड़की को किडनैप करने की घटना सामने आई है। जहां एक प्रवासी नाबालिग को किडनैप करके यूपी ले गया था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना-1 के इलाके में आते इंदिरा कॉलोनी से नाबालिग लड़की को किडनैप करके प्रवासी व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बहराइच में ले गया था। इसके बाद पुलिस को जब लड़की की किडनैपिंग की सूचना मिली तो पुलिस ने एक टीम बनाकर बहराइच की तरफ रवाना कर दी। जिसके बाद थाना एक की पुलिस की टीम ने उक्त लड़की यूपी के बहराइच से बरामद करके सही सलामत परिवार को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना-1 के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि 2 महीने पहले इंदिरा कॉलोनी से एक प्रवासी व्यक्ति नाबालिग बच्ची को किडनैप करके बहराइच ले गया था। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो एक टीम को परिवार के मेंबरों सहित बहराइच भेजा गया। वहां की पुलिस के साथ संपर्क करके पुलिस ने मौके पर रेड की और बच्ची को बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।