जालंधर, ENS: नशे और क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। जहां पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सलेमपुर मसंदा इलाके में एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। घायल बदमाश की पहचान मनकर्ण के रूप में हुई है। जबकि इस कार्रवाई में पुलिस ने मनकरण और उसके 2 साथियों को काबू किया है।
सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि हत्या की वारदातों में संलिप्त शातिर अपराधी जालंधर में देखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की जगह पर दबिश दी तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को काबू किया है। पुलिस को पता चला है कि तीनों अपराधी जालंधर और अमृतसर में हुई हत्या की वारदातों में वांछित थे।