जालंधर/मोगाः पंजाब स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर से मिशन एक जज एक पौधा की मुहित के तहत जालंधर सहित मोगा में पौधारोपण किया गया है। मुहिम के तहत जालंधर के लाडोवाली रोड पर जजों ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जूनियर और सीनियर में 30 के करीब पौधे लगाए। इसी तरह मोगा के एडिशनल सेशन जज विष्णु सरूप की अगुवाई में जिले के करीब 16 जजों ने गुरु नानक कॉलेज में छायादार, जामुन, अमरूद और किन्नू के पौधे लगाए गए।
गवर्नमेंट मॉडल को-एजुकेशन सीनियर सैकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड की प्रिंसिपल मनिंदर कौर ने बताया कि सेशन जज सहित अन्य जजों ने स्कूल में पौधारोपण किया है। इस दौरान स्कूल में 30 जजों ने 30 पौधे लगाए। जिन्होंने इन पौधों की देखभाल की भी जिम्मेदारी ली है। प्रिंसिपल मनिंदर कौर ने बताया कि बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इन पौधो की देखभाल की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, ताकि वह पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने पौधारोपण के लिए डिस्ट्रिक लीगल अथॉरिटी का धन्यावाद किया।
वहीं मोगा से एडिशनल सेशन जज विष्णु सरूप, किरण ज्योति, रवींद्र कौर संधू आदि ने बताया कि इस समय जो पर्यावरण दूषित हो रहा है उसका मुख्य कारण लगातार पेड़ों की हो रही कटाई है। अगर इसी तरह से पेड़ों की कटाई होती रही तो ऑक्सीजन लेना भी मुश्किल हो जाएगा। इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है। वहीं जजों ने कहा कि हम लगाए पौधों की देखरेख भी करेंगे।