जालंधर, ENS: शहीद बाबूलाल सिंह नगर में स्थित बब्बर ज्वेलर्स की दुकान पर आज सुबह दर्जन भर चोरों द्वारा दुकान के ताले सब्बल से तोड़कर दुकान से 80 लाख के गहने लेकर चोर फरार हो गए। वहीं, अब घटना को लेकर एक आरोपी की तस्वीर सामने आई है, जिसमें आरोपी हाथ में बैग लेकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीर में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आज हुई घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 6 से 7 चोर दुकान के ताले सिंपल से तोड़ते हैं, जबकि अन्य चोर आसपास खड़े होकर लोगों की राह देख रहे हैं।
मामले की जानकारी देते हुए बब्बर ज्वेलर्स के मालिक सोनू बब्बर ने बताया कि चोर दुकान से 25 तोले चांदी और 6 तोले सोना ले गए। पीड़ित दुकानदार के अनुसार दुकान से 80 लाख की चोरी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी आतिश भाटिया पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। सुबह जब दुकान के मालिक को पता चला तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था और गहनों की अलमारियां खाली थीं। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस की टीम ने दुकान का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कई बदमाश दुकान में घुसते हैं और कुछ ही समय में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की संख्या, उनकी गतिविधियों और आने-जाने के रास्तों का पता लगाने में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को दुकान की अंदरूनी जानकारी पहले से थी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी लगे कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।