जालंधर: राष्ट्रीय राजमार्ग फिल्लौर पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान लुधियाना निवासी विजय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विजय मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहा था कि अचानक एक ट्रक चालक ने उसे किनारे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार विजय सड़क पर गिर गया। उसके दाहिने पैर व पीठ में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा बल के ड्यूटी अधिकारी सरबजीत सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद एक राहगीर ने घायल को सिविल अस्पताल फिल्लौर पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रक चालक को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया है।