जालंधर, ENS: सोढल रोड़ पर सरिये से लदे ट्रक की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। इस घटना में ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। लोगों के अनुसार रिक्शा चालक के सरिया गर्दन में घुस गया। गनीमत यह रही कि ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। पीड़ित को उपचार को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसका उपचार करवाया गया। घटना में ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों के अनुसार ट्रक खराब होने के कारण रास्ते में खड़ा था। इस दौरान ई-रिक्शा पीछे से आ रहा था और सड़क में गड्ढा होने से ट्रक से टक्कर हो गई।
घटना के दौरान सरिया ट्रक से बाहर होने के कारण ई-रिक्शा चालक की गर्दन में घुस गया। वहीं ट्रांसपोर्ट मालिक सर्बजोत ने कहा कि वह घटना में ई-रिक्शा के हुए नुकसान की भरपाई खुद कर देंगे। इस दौरान उन्होंने व्यक्ति के उपचार की भरपाई करने का भी आश्वासन दिया। व्यक्ति ने कहाकि ट्रक कंडा से भार तोलकर आ रहा था। इस दौरान अचानक ट्रक खराब हो गया। पिछले 2 घंटे से ट्रक की रिपेयरिंग की जा रही थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया। लोगों का कहना हैकि ट्रक से सरिया 3 फीट बाहर था और सरिये पर लाल कपड़ा नहीं बांधा हुआ था।