जालंधर, ENS: पंजाब में लगातार बाढ़ से हालात खराब हो रहे है। हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्य जारी है। वहीं चिट्टी बेई में पानी काफी भरा हुआ है। एक ओर प्रशासन द्वारा बाढ़ के हालातों पर काबू पाने में जुटी हुई है। दूसरी ओर चिट्टी बेई में व्यक्ति ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही देहात पुलिस शाहकोट के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ पुलिस टीम, गोताखोर और एनडीआरएफ टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
जहां तीनों टीमों द्वारा व्यक्ति की तालाश की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि आज उनकी टीम को सूचना मिली थी कि 32 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी लोहियां ने चिट्टी बेई में छलांग लगा दी। घटना के दौरान मोटरसाईकिल मौके से बरामद कर लिया गया है। गुरप्रीत की टीमों द्वारा लगातार तालाश जारी है। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत 15 दिन पहले ही दुबई से लौटा था।
परिवार में उसके एक बच्चा और पत्नी शामिल है। गुरप्रीत के शव की तालाश के लगातार प्रयास जारी है और घटना के बारे में परिवार से बातचीत की जा रही है। लेकिन अभी तक यह सामने नहीं आया है कि गुरप्रीत ने किस वजह से चिट्टी बेई में छलांग लगाकर खुदकुशी की है। उन्होंने कहाकि शव को बरामद करने के बाद परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।