जालंधर, ENS: सुनहरे भविष्य की तलाश में हरेक साल तीन लाख के करीब युवा विदेशों का रुख कर रहे है। कोई शिक्षा के लिए विदेश जा रहा है तो कोई रोजगार की तलाश में। ऐसे में पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का सपना देखा गया। जिसके चलते इस साल के बजट में घोषित ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ को कैबिनेट से मंजूरी भी दी गई थी। वहीं कुछ समय पहले कैबिनेट मीटिंग में “रंगला पंजाब विकास योजना” लागू करने के लिए 585 करोड़ रुपये का विशेष फंड आवंटित करने का फैसला किया गया था।
जिसके तहत सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसी को लेकर आज डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में कैबिनेट मंत्री पहुंचे, जहां उन्होंने ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ को लेकर फंड जारी किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि 45 करोड़ रुपए जालंधर को रिलीज करने का ऐलान किया गया था। जिसके तहत आज 22.50 करोड़ रुपए रिलीज कर दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहाकि हलके के विधायकों और गांवों के सरपंचों को हलके में काम पहल के आधार पर करवाने के बारे में पता होता है।
ऐसे में वह डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करके अपने हलके के जरूरी विकास को पहल के आधार पर करवा सकेंगे। उन्होंने कहाकि पिछली सरकारों में फंड ना मिलने के कारण लोगों के काम अधूरे रह जाते थे, ऐसे में अब लोगों की परेशानी को सरकार द्वारा जारी किए गए फंड से दूर कर दिया जाएगा। वहीं पंजाब में हो रही बरसात से कई गांवों को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं उन्होंने कहाकि सीएम मान सरकार की अगुवाई में दरिया के पास रह रहे लोगों को पहले से लोगों को हिदायतें दी जा रही है। वहीं लोगों के हुए नुकसान को लेकर मान सरकार द्वारा भरपाई की जा रही है।
वहीं लैंड पुलिंग मामले को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहाकि इस पर सरकार द्वारा मीटिंग करके किसानों के हित में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहाकि पहले भी किसानों के हित में फैसला लिया गया था। वहीं तहसीलों में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए सरकार ने 2 साल से अधिक समय तक अधिकारी के एक स्थान पर ना रहने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहाकि सरकार पहले से भ्रष्टाचार के खिलाफ है, ऐसे में करप्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा।