जालंधर, ENS: अर्बन अस्टेट फाटक बंद होने को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर आज लोगों द्वारा फाटक बंद होने से परेशान होकर धरना लगाया गया। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए लोगों ने कहा कि फाटक बंद होने के कारण हालात यह हो गए है कि सड़क पर कोई आदमी दिखाई नहीं दे रहा। जिसके चलते बाजार सुनसान हो गए है। फाटक बंद की से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और लोगों द्वारा इसे जल्द से जल्द खोलने की प्रशासन से अपील की गई है।
लोगों ने कहा कि सी-8 फाटक जल्द दोबारा से खोला जाए ताकि बाजार के लोग फिर से अपने काम शुरू कर सकें। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि कैंट मिठ्ठापुर रोड़ पर स्थित अर्डरब्रिज बनाकर फाटक को बंद कर दिया गया। मार्किट के लोगों को बिना बताए फाटक बंद करने से लोगों का कारोबार बंद हो गया। इस दौरान बीमार लोगों को दवाई लेने के लिए घूमकर जाना पड़ता है। लोगों ने कहा कि 25 अप्रैल को बिना बताए फाटक को बंद किया गया। इस दौरान लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर 72 घंटों में फाटक नहीं खोला तो रेलवे पर धरना लगाकर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि फाटक बंद होने से लोगों को एक से डेढ किलोमीटर घूमकर सफर तय करना पड़ता है। इस दौरान महिला ने कहा कि फाटक बंद होने से कालोनी की प्रॉपर्टी के दामों में भारी गिरावट पाई गई। लोगों ने कहा कि वह 30 से 40 साल से यहां रह रहे है। अर्डर ब्रिज से तेज गति से गाड़ियां निकलती है जिससे सड़क हादसे हो सकते है। इलाके की 2 महिलाएं भी घायल हो चुकी है। ऐसे में लोगों ने फाटक को जल्द खोलने की प्रशासन से मांग की है।