जालंधरः नकोदर चौक के पास एक ट्रैवल एजेंट द्वारा स्विट्ज़रलैंड भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार एजेंट बलकार की ओर से एक व्यक्ति को विदेश भेजने के लिए करीब 13 लाख रुपये लिए थे। बताया जा रहा है कि बाद में किसी कारणवश यात्रा नहीं हो पाई। पैसे की मांग को लेकर पीड़ित एजेंट के दफ्तर पहुंच था। जिसके बाद एजेंट तो मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने एजेंट के एक साथी को काबू कर लिया और मौके पर काफी हंगामा हुआ।
इस दौरान एजेंट के साथी ने पीड़ित को 9.45 लाख रुपए वापस कर दिए। बाकी पैसे भी जल्द लौटाने की बात कही जा रही है। फिलहाल मौके पर न तो शिकायतकर्ता मिला न ही एजेंट। एजेंट के साथी ने बताया कि वह उसके साथ भाईवाल है। फिलाहल पीड़ित को उसके पैसे लौटा दिए है। पीड़ित की एजेंट के साथ क्या बात हुई इस बारे में उसे कुछ नहीं पता।