पूर्व मंत्री ने केंद्र पर साधे निशाने
जालंधर (Ens): होशियारपुर में 5 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद पंजाब में माहौल गरमा गया है। पंजाब में प्रवासी मजदूरों को निकालने की मांग उठ रही है। इसी बीच थाना 7 के अंतर्गत आते अर्बन फेस स्टेट के लोगों द्वारा पंजाब में आए प्रवासी लोगों को बाहर निकालने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि इस तरह बच्चे की मौत होना बहुत गलत है। इन सभी प्रवासी मजदूरों को शहर से बाहर निकालना चाहिए।
लोगों का कहना है कि ऐसा सख्त कानून बनाना चाहिए ताकि कोई आगे से इस तरह का गलत काम न कर पाए। ऐसे मामले में फांसी की सजा होनी चाहिए। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी प्रवासियों को निकाल दिया जाए। यदि इन्हें नहीं निकाला गया, तो मकान मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से पूरा पंजाब हिल गया है और बच्चे को इंसाफ मिलना चाहिए। ऐसा घिनौना काम करने वालों को फांसी से भी ज्यादा बड़ी सजा होनी चाहिए। इस तरह का काम कोई भी करे चाहे वो प्रवासी हो या पंजाबी सजा जरुरी मिलनी चाहिए।
वही इस मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कहा कि ऐसे क्राइम बढ़ रहे है। इसलिए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को वारदातों पर ठोस कदम उठाने चाहिए। PM मोदी द्वारा बोये हुए बीज के नतीजे सामने आ रहे है। जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है।