जालंधर, ENS: नगर निगम द्वारा लगातार अवैध उसारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं कुछ ऐसी भी अवैध इमारतें है, जिसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई। जिसे लेकर लोगों द्वारा शिकायत प्रशासन को दी गई। वहीं आज रोष प्रदर्शन किया गया। आज अवैध उसारी और कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने को लेकर अनिल वर्मा द्वारा आज काला सिंघा रोड़ पर पुतला फूंकने की कोशिश की गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही एटीपी सुखदेव वशिष्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां उन्होंने अनिल से बातचीत करते हुए उक्त अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। अनिल का कहना है कि वह काफी समय से नगर निगम और पुडा के अधिकारियों को अवैध उसारी को लेकर शिकायतें दे रहे है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान अनिल ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह आने वाले समय में कैबिनेट मंत्री के घर का घेराव करेंगे।
वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ट ने कहा कि आज अनिल ने कुछ शिकायतों को लेकर मामला उनके ध्यान में रखा है। जिसमें एक मार्किट सहित अन्य इमारतों को लेकर बात कही है। अनिल से शिकायत को लेकर दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए है और मामले संबंधी एमटीपी को बता दिया गया है। एक माह तक सभी शिकायतों को हल करवा दिया जाएगा।