जालंधर, ENS: गढ़ा के फगवाड़ी मोहल्ला में देर रात लोगों ने गलत गतिविधियों के कारण 2 युवक-युवतियों को काबू किया है। इस दौरान इलाके में युवक-युवतियों को काबू करने के दौरान माहौल तनावपूर्ण बन गया। इलाका निवासियों का कहना है कि एक घर में नशा और गलत गतिविधियां होने के आरोप में उन्होंने युवक-युवतियों को काबू किया है। इस दौरान वहा पर जमकर हंगामा होना शुरू हो गया। गुस्साए लोगों ने मौके पर मौजूद 2 युवकों और युवतियों को पकड़ लिया और उनकी मारपीट की।
जिसके बाद घटना की सूचना थाना 7 की पुलिस को दी और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इलाका वासियों का आरोप है कि एक युवक और युवती ने मोहल्ले में मकान किराए पर ले रखा है, जहां अक्सर संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लोगों का कहना है कि यहां नशे के साथ-साथ गलत काम किया जाता हैं। इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने पहले भी उन्हें समझाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
रविवार रात जब हालात फिर बिगड़ते नजर आए तो इलाके के लोगों ने एकजुट होकर कार्रवाई की और मामले की सूचना पार्षद व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना 7 की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अपने साथ थाने ले गई। थाना सात के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। इलाका निवासियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और वह बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।