जालंधर, ENS: महानगर में त्यौहारी सीजन शुरू होते ही चोर भी एक्टिव हो गए है। वहीं आज दिन दहाड़े व्यस्त बाजार पंजपीर में लोगों ने चोर को काबू किया है। वहीं व्यक्ति ने बताया कि चोर दुकानदार से माफी की मांग कर रहा था। इस दौरान आज दुकानदारों की मदद से चोर को काबू किया गया। महिला ने कहा कि वह चोर की जिंदगी खराब नहीं करना चाहती, चोर ने एक लाख से डेढ लाख की चोरी की है।
महिला ने कहा कि उसने 5 साल से बेटे की तरह नौकरी पर रखा था। जिसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा लगातार चोरी की घटना को कर्मी द्वारा अंजाम दिया जाता था। इस दौरान आज चोर को रंगे हाथों काबू किया गया। इस दौरान दुकानदार ने कहाकि चोर का पिता बीकानेर में रहता है। वहीं दुकानदार ने कहा कि उन्होंने चोर को बेटे की तरह रखा था, लेकिन उसने धोखा दिया। वह दुकान से सामान चोरी करके आगे अन्य दुकानदारों को सस्ते दामों में बेचता रहा।
उन्होंने कहा कि वह उनके एक लाख से डेढ लाख की हुई चोरी का सामान या पैसे लौट दें, वह उसके खिलाफ पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं देंगें। उन्होंने कहा कि वह किसी बच्चे की जिंदगी खराब नहीं करना चाहते। हालांकि चोर द्वारा फोन करके पैसों का इंतजाम करने की कोशिश की जा रही है। घटना की सूचना थाना 3 की पुलिस को दे दी है।