जालंधर, ENS: चोरों द्वारा लगातार बंद घरों को निशाना बनाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि चोर पूरी रात चोरी करने के बाद बंद पड़े घर में आराम करने के लिए चोर आता था। यह घटना जालंधर के फिल्लौर की है, जहां बंद पड़े घर में पिछले कुछ दिनों से एक चोर चोरी करने के बाद आराम करने के लिए आ रहा था। घर पर लोग लगे होने के कारण यह व्यक्ति घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। चोर घर के अंदर जाता था और वहां आराम करने के लिए रूक जाता था। जिसके बाद लोगों ने चोर को काबू कर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
#JalandharNews: इलाके के लोगों ने किया चोर काबू, कुछ दिनों से घर में कर रहा था आराम
news:https://t.co/6J6neiEYDY #JalandharNews #ThiefCaughtLive #LocalHeroAction pic.twitter.com/25kb11ObA9— Encounter India (@Encounter_India) June 21, 2025
इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें चोर को घर में काबू करके लोगों ने उसके हाथ बांध दिए। लोगों का कहना है कि दरवाजे के लॉक को तोड़ने की भी कोशिश की। वहीं काबू किए जाने पर चोर ने अपना नाम मंगा बताया। चोर ने कहा कि वह शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे है। चोर ने माना कि वह पिछले एक सप्ताह से इस घर में आकर रह रहा है, क्योंकि इस घर में कोई आता-जाता नहीं था।
महिला सुमित्रा देवी ने बताया कि रेलवे कालोनी ब्रह्रमपुरी में बंद घर में चोर को लोगों ने काबू किया। महिला का कहना हैकि चोर घर से सामान चोरी करके ले गया और घर में आकर देर रात पिछले कुछ दिनों से सो रहा था, जिसे आज काबू कर लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं व्यक्ति ने कहाकि घर से चोर सामान ले गया। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि चोर को थाने ले जाकर उससे पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद चोर के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।