जालंधर, ENS: शहर में आए दिन स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। स्नेचर आए दिन वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल बना रहता है। इसी बीच भार्गव कैंप इलाके में एक शादी समारोह के दौरान मोबाइल चोरी की घटना हुई। सड़क पर खड़ा एक युवक फोन पर बात कर रहा था, तभी बाइक सवार दो युवक उसके मोबाइल को छीनकर भाग गए। पीड़ित और वहां मौजूद लोगों ने उनका पीछा किया, लेकिन लुटेरे बस्ती शेख की सकरी गलियों में छिप गए।
प्रवासी का मोबाइल छीना
कुछ देर बाद, आज उसी इलाके में एक प्रवासी युवक का मोबाइल भी लुटेरों ने छीनने की कोशिश की। जब प्रवासी ने शोर मचाया, तो वहां मौजूद लोगों ने दो में से एक आरोपी को पकड़ लिया। पकड़ में आए युवक को लोगों ने जमकर पीटा। आरोपी ने मीडिया के सामने यह स्वीकार किया कि उसने अभी-अभी मोबाइल चोरी किया है। अभी पकड़े गए युवक के अनुसार, दोनों आरोपी नशे की हालत में थे।
मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नै-चर को लोगों ने पकड़ा, फिर किया जमकर छि-तर परेड, देखें वीडियो #watch #video #trending #encounternews pic.twitter.com/cxi8Xv6mkP
— Encounter India (@Encounter_India) December 18, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ देर पहले ही कैंप इलाके में एक बिहारी युवक का भी मोबाइल चोरी हुआ था। मोबाइल छिनने के बाद प्रवासी युवक रोते हुए लोगों से अपना फोन वापिस दिलाने की अपील करता रहा। लोगों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस के आने पर प्रवासी युवक मोबाइल वापिस दिलाने की गुहार लगाता नजर आया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।